भारतीय जनता पार्टी के सांसद और फिल्म अभिनेता रवि किशन ने जनसंख्या वृद्धि पर नियंत्रण करने के प्रावधान वाला एक गैर-सरकारी विधेयक शुक्रवार को लोकसभा में पेश किया. इससे पहले रवि किशन ने अपने चार बच्चों के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि अगर कांग्रेस ने उस समय जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाया होता तो वह रुक जाते और उनके चार बच्चे नहीं होते. दरअसल, जनसंख्या नियंत्रण बिल लाने को लेकर सवालों के घेरे में आए रवि किशन ने संसद में विधेयक पेश करने से पहले एक टीवी चैनल के कार्यक्रम के दौरान एक सवाल के जवाब में यह बात कही. भाजपा सांसद रवि किशन के ‘अरे भाई, ये बिल कांग्रेस पहले लाती तो हम रुक जाते’ बयान पर पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने तंज कसा है और कहा, ‘बच्चे पैदा होते गए और आपको पता ही नहीं चला? चलो कांग्रेस की कृपा से आप 3 बेटियों और 1 बेटे के पिता तो बन गए.’ इतना ही नहीं, उन्होंने रवि किशन पर हमला बोलते हुए आगे कहा कि ‘शरीर बिगड़ गया पत्नी का बच्चे पैदा करने से’- यह पत्नी के लिए प्यार नहीं बॉडी शेमिंग है. उन्होंने रवि किशन के अंग्रेजी पर भी तंज कसा और भोजपुरी में सुप्रिया ने लिखा-...